अगुवानी पुल निर्माण कार्य में मजदूर को सर में लगी चोट, हुई मौत
अगुवानी पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर को सर में लगी चोट, हुई मौत।घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर शव को कब्जे में कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए घटना की छानबीन में जुटी अगुवानी पुल के प्रोजेक्टर मैनेजर संजय कुमार ने मृतक के पिडित परिवार को सहायता राशि दी।
भागलपुर सुल्तानगंज अगवानी पुल में कार्य करने के दौरान एक मजदूर को सर में चोट लगने पर ईलाज के दौरान हुई मौत इस मामले में मृतक मजदूर विक्रम तांती के छोटे भाई विनित तांती ने बताया कि अगुवानी पुल के पाया नम्बर छ: में हमारे बडे भाई विक्रम तांती काम कर रहे थे| तभी अचानक ब्रेथ मशीन टुट कर हमारे बडे भाई विक्रम तांती के सर में चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल होने पर रेफरल अस्पताल में ईलाज कराया गया, डाक्टर ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया तभी मायागंज जाने पर वहा से पटना रेफर करने पर ईलाज के लिए पटना जाने पर रास्ते में ही हमारे बडे भाई विक्रम तांती की मौत हो गई है।
अगुवानी पुल निर्माण कार्य में मजदूर को सर में लगी चोट, हुई मौत https://t.co/tqMV7WfEla pic.twitter.com/u7cDnnxilt
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 19, 2023
मृतक विक्रम तांती उम्र 31 वर्ष पिता रमेश तांती, मिर्जागांव का रहनेवाला बताया जा रहा है, घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के भागलपुर मायागंज भेजा जा रहा है| वही इस घटना से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल देखी जा रही है| वही अगुवानी पुल के प्रोजेक्टर मैनेजर संजय कुमार ने मजदूर के पिडित परिवार से मुलाकात करते हुए तत्काल सहायता राशि देते हुए कंपनी के द्वारा मुआवजा दिलवाने की बात कही, साथ ही श्रम प्रर्वतक पदाधिकारी अभीनव आलोक ने भी मजदूर के पिडित परिवार से मुलाकात करते हुए वर्क मैन कंपेशन के तहत कोर्ट के द्वारा कंपनी से मुआबजा दिलवाने की बात कही| इस दौरान प्रभार थानाध्यक्ष अशौक कुमार सहित इत्यादि पुलिस कर्मी मौजूद थे|
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.