Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बगहा में डूबने से बाल-बाल बचे मजदूर, मसान नदी पर पुलिया क्षतिग्रस्त, तेज धार में फंसा ट्रैक्टर

GridArt 20240627 094748742 jpg

मॉनसून की पहली दस्तक के साथ ही बगहा में पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है. लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे पुलिया कमजोर हो गई और उसमें दरारें पड़ गईं. इस स्थिति के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर मसान नदी पर बनी पुलिया पर फंस गया।

मजदूरों की जान जोखिम मेंः रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर नदी के बीच धारा में फंस गया. बताया जा रहा है की गन्ना फसल की सोहनी करने के लिए रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर बलुआ जा रहा था. इसी दौरान झमाझम बारिश के बाद मसान नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई. पुलिया के ऊपर से जब ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रैक्टर पानी की तेज धारा में फंस गया. मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटाः मानसून कि पहली बारिश में रामनगर की पहाड़ी नदी मसान ने अचानक रौद्र रूप ले लिया. रामनगर के बलुआ से चुड़िहरवा, डुमरी और पथरी, सिंगाई और दोन समेत दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित हो गया है. गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जरूरतों के सामान लाने-ले जाने में भी समस्या हो रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है।

प्रशासन की उदासीनताः इस पूरे मामले में प्रशासन की उदासीनता भी सामने आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया और सड़क की हालत पिछले कुछ समय से खराब थी, लेकिन समय पर मरम्मत का काम नहीं किया गया. प्रशासन को इस स्थिति की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे आज यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है।

आक्रोशित थे ग्रामीणः ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि पुलिया और सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द हो सके और आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. उनमें काफी आक्रोश देखा गया।