लखीसराय। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसी की आड़ में कस्टमर को चूना लगाने वाले दो साइबर ठग को सोमवार को गिरफ्तार किया। एजेंसी के सिक्यूरिटी इंचार्ज के आवेदन पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। इसमें बताया कि गया कि एजेंसी के ग्राहकों के साथ सामान डिलीवरी के नाम पर पैसे की ठगी की जा रही है। इसके बाद साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने प्रेमी युगल ठग राकेश रौशन उर्फ विकास कुमार एवं उसकी प्रेमिका सोनम कुमारी को गिरफ्तार कर शॉपिंग एजेंसी के डिलवेरी के नाम पर हो रहे ठगी का उद्भदेन किया। साइबर डीएसपी ने बताया कि इन दोनों के पास से शॉपिंग एजेंसी से मंगाया गया मोबाइल नंबर का एक्सल सीट, फर्जी स्कैनर को बरामद किया गया है। ये लोग साइबर धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी व्हाट्स एप का इस्तेमाल करते हैं।
साइबर डीएसपी ने बताया कि यह लोग फ्लिपकार्ट से वैसे लोगों का डेटा लेते थे। जिनके सामान की डिलीवरी एक से दो दिन में होने वाली है। इसके बाद कस्टमर को फोन करके कहते थे कि सामान की डिलीवरी नहीं हो पाएगी। आपको इसके लिए कुछ और पैसे देने होंगे।
इसके बाद जो कस्टमर इनके झांसे में आ जाते थे। उनसे ठगी करते थे। साइबर डीएसपी ने आगे बताया कि इन दोनों के पास से फ्लिपकार्ट से मंगाया गया मोबाइल नंबर का सीट, फर्जी स्कैनर बरामद किया गया है। यह लोग पिछले एक साल से ठगी कर रहे थे।