SasaramBihar

ऐतिहासिक तालाब में मरीं लाखों की मछलियां, पानी के जहरीला होने की आशंका

Google news

सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के तालाब में अचानक भारी संख्या में मछलियां मर गई हैं। मंगलवार की सुबह से ही जगह-जगह मछलियां मरकर पानी में उपला रही हैं। अबतक कई क्विंटल मछलियां मर गई हैं।

बताया जा रहा है कि तालाब का पानी काफी दूषित हो गया है, जिसके कारण मछलियां मर रही हैं। सिंचाई विभाग के द्वारा इनलेट के माध्यम से पानी की सप्लाई होती है तथा आउटलेट से पानी की निकासी होती है। कुछ महीनो से इन-लेट से मकबरा के तालाब में ताजा तथा साफ पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके कारण पानी दूषित होने की संभावना है।

तालाब में मछली पालन करने वाले संवेदक मछुआरा का कहना है कि पिछले कई दिनों से वह सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि मकबरा के तालाब में इन-लेट के माध्यम से साफ पानी का आपूर्ति किया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और आखिरकार मछलियां मरने लगी है। बता दे कि मछलियों के मरने से तालाब में दुर्गंध आ रही है, ऐसे में पर्यटक को भी काफी परेशानी हो रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण