Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ऐतिहासिक तालाब में मरीं लाखों की मछलियां, पानी के जहरीला होने की आशंका

ByLuv Kush

सितम्बर 3, 2024
IMG 3926 jpeg

सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के तालाब में अचानक भारी संख्या में मछलियां मर गई हैं। मंगलवार की सुबह से ही जगह-जगह मछलियां मरकर पानी में उपला रही हैं। अबतक कई क्विंटल मछलियां मर गई हैं।

बताया जा रहा है कि तालाब का पानी काफी दूषित हो गया है, जिसके कारण मछलियां मर रही हैं। सिंचाई विभाग के द्वारा इनलेट के माध्यम से पानी की सप्लाई होती है तथा आउटलेट से पानी की निकासी होती है। कुछ महीनो से इन-लेट से मकबरा के तालाब में ताजा तथा साफ पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके कारण पानी दूषित होने की संभावना है।

तालाब में मछली पालन करने वाले संवेदक मछुआरा का कहना है कि पिछले कई दिनों से वह सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि मकबरा के तालाब में इन-लेट के माध्यम से साफ पानी का आपूर्ति किया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और आखिरकार मछलियां मरने लगी है। बता दे कि मछलियों के मरने से तालाब में दुर्गंध आ रही है, ऐसे में पर्यटक को भी काफी परेशानी हो रही है।