Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुर में CSP संचालक से लाखों की लूट, माथे पर सटाकर मारी गोली

ByLuv Kush

फरवरी 3, 2025
IMG 0530

बिहार के भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टिकापुर गांव के पास गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मामला बहोरनपुर बांध के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार राय को गोली मारकर करीब 4 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

माथे पर मारी गोली : अपराधियों ने सीएसपी संचालक को सिर के ललाट में गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. धर्मेंद्र कुमार राय को उनके परिजनों ने तत्काल आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

सीएसपी संचालक से 4 लाख की लूट : धर्मेंद्र कुमार राय बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के रहने वाले हैं. वह पीएनबी बैंक के सीएसपी केंद्र के संचालक हैं, जो दामोदरपुर बाजार में स्थित है. उनके बड़े भाई धीरेंद्र राय ने बताया कि उनका परिवार दियारा इलाके में व्यापार करता है और कुछ लोग उनकी सफलता से परेशान थे.

पीछा करके बदमाशों ने लूटे कैश : धीरेंद्र राय के अनुसार, उनके भाई गौरा बाजार से निकासी करने के बाद दामोदरपुर बाजार जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनका पीछा किया और गोली मारकर 4 लाख रुपये लूट लिए.

”एक बाइक पर दो की संख्या में बैठे बदमाश ने गोली मारी है अभी लूट की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.” : अभय शंकर, बहोरनपुर थानाध्यक्ष

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *