माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लाखों की लूट, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

IMG 4809 jpeg

इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पांच बदमाशों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घूसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग सुरू कर दी। फायरिंग की घटना में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खंजाहापुर मोहल्ले की है।

दरअसल, गया शहर में बेलगाम हो चुके अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की है जिससे तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पांच अपराधी हथियारों से लैस होकर घुसे और सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया।

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। कितने की लूट हुई है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। घायलों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।

एसएसपी आशीष भारती दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। तीन लोगों को गोली लगी है, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।. तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है। घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।