मोबाइल टावर और सस्ते लोन के नाम पर लाखों की ठगी! नवादा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार
इस बाबत जानकारी देते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि काशीचक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि काशीचक थाना अंतर्गत नयाडीह गांव में कुछ साइबर अपराधी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर तथा सस्ते लोन का ऑफर देकर भोले-भाले लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं.
कहां से हुई गिरफ्तारीः वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया. वरीय पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावं, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एवं काशीचक थाना के अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया. नयाडीह गांव में साइबर अपराधियों के घर छापेमारी कर यह गिरफ्तारी की गयी.
किसे गिरफ्तार किया गया: गिरफ्तार साइबर अपराधियों में काशीचक थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव निवासी हरेराम कुमार, रामसकल कुमार, रामचरण चौहान तथा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा बेलदरीया गांव निवासी भोला चौहान के अलावा नालंदा जिला अन्तर्गत थरथरी थाना क्षेत्र के बसता गांव निवासी सुरेश कुमार शामिल है. गिरफ्तार साइबर ठगो के पास से 6 की पैड मोबाइल, 7 स्मार्ट फोन, 7 फर्जी सीम कार्ड, एक लैपटॉप तथा एक सौ पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया गया.
“गुप्त सूचना मिली कि काशीचक थाना अंतर्गत नयाडीह गांव में कुछ साइबर अपराधी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर तथा सस्ते लोन का ऑफर देकर भोले-भाले लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं. इसके बाद नयाडीह गांव में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.”– महेश चौधरी, पकरीबरावां एसडीपीओ
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.