जेईई मेंस में 95% लाकर भागलपुर के लाल ने किया कमाल, कहा कंप्यूटर इंजीनियर बनना ही उसका लक्ष्य

GridArt 20240429 142437159

भागलपुर के लालुचक अंगारी स्तिथ भट्टा रोड में किराए के मकान पर रह रहे है एक छात्र ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेंस में कमाल कर दिया है। छात्र मूल रूप से मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर रठैता का रहनेवाला है। शैलेश पाठक का 17 वर्षीय पुत्र आर्यन बताया जा रहा है। 25 अप्रैल को जेई ने रिज़ल्ट जारी किया और अव्वल आने पर परिवार में खुशी का माहौल है आर्यन ने जेईई मेंस परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाया है और अब वह जेई एडवांस की तैयारी में जुट गया है ।

बचपन से आर्यन को पढ़ाई का काफी शौख था और वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है जिसको लेकर वह काफी समय से तैयारी कर रहा था। पिता उड़ीसा में बिजनेस करते हैं और वह मां और अपनी बहन के साथ रहकर पढ़ाई करता था। मां रूपम पाठक ने बताया कि बचपन से ही से पढ़ाई का काफी शौक था और आर्यन 15 से 16 घंटे की कड़ी मेहनत करता था।

हालांकि उसकी बहन आकांक्षा झा ने भी पढ़ाई में उसे काफी सहयोग किया आर्यन के परीक्षा में अव्वल आने से परिवार में काफी उत्साह का माहौल है सभी परिवार वाले उसे बधाई देने घर पर आ रहे हैं मां की खुशियों का ठिकाना नहीं है जब हम उनके घर पहुंचे तो परिवार वालों ने मिठाई खिलाकर आर्यन के उज्जवल भविष्य की कामना की।

आर्यन ने बताया की संस्थान की तरफ़ से भी उसे काफ़ी सहयोग मिला अब वह जेई एडवांस्ड की परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है उसने बताया कि आईआईटी में जाकर एक अच्छा कंप्यूटर इंजीनियर बनना ही उसका सपना है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.