Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू से इस्तीफा देने वाले ललन पासवान भाजपा में होंगे शामिल, SC-ST वोट बैंक पर अच्छी पकड़

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 20, 2023
2326225 lalan paswan

जेडीयू से इस्तीफा देने वाले पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ललन पासवान आज भाजपा में शामिल हो जाएंगे। वह दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पार्टी की सदस्यता ले लेंगे।

कौन हैं दिग्गज नेता ललन पासवान, कैसी रही है राजनीति

बता दें कि ललन पासवान जदयू के दिग्गज नेता माने जाते थे। वह रोहतास जिले के चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और इस्तीफा देने से पहले वह प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

ललन पासवान साल 2005 में पहली बार जदयू के टिकट पर चेनारी विधानसभा से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2009 में वह पार्टी से इस्तीफा देकर सासाराम सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से राजद से चुनाव लड़े। लेकिन उन्हें यहां पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से हार मिली।

2015 में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में भी हुए थे शामिल

इसके बाद साल 2015 में वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से चेनारी विधानसभा से चुनाव लड़े और इस बार जीत दर्ज कर ली। लेकिन बाद में फिर से वह जदयू में शामिल हो गए। हालांकि, जदयू में इस बार उन्होंने लंबे समय तक काम किया लेकिन 12 अक्टूबर को उन्होंने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *