ललन सिंह ने राहुल को ‘पप्पू’ बता कर तोड़ी चुप्पी, जातीय गणना वाले बयान पर कहा- ‘इससे असत्य हो ही नहीं सकता’

GridArt 20240201 132221982

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने कई दिनों के बाद आज चुप्पी तोड़ी है और राहुल गांधी पर सीधा अटैक किया है. उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू तक कहा है. बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के जातीय गणना पर दिए गए बयान को लेकर ललन सिंह ने उन पर करारा हमला किया. राहुल गांधी को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जवाब दिया है।

सांसद ललन सिंह ने लिखा कि- “जी, आपने कहा है कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना करवाई गई. इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता. शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार जी, कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार जी का निश्चय था और यह मुद्दा नीतीश कुमार जी ने स्वर्गीय वी.पी.सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था”

ममता बनर्जी को मौन समर्थन देने की कही बातः राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए आगे उन्होंने लिखा कि आपकी तो हालत यह है कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने मौन रहकर उनका समर्थन किया।

ललन सिंह ने राहुल गांधी को दी नसीहतः देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए. यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है, अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा. एक बात और आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.