पटना: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज महागठबंधन में एकजुटता की हुंकार भरी है। ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। वहीं, उन्होंने बीजेपी को कनफूंकवा पार्टी करार दिया है।
ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र ख़तरे में है। उन्होंने लोगों को भारतीय जनता पार्टी से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। ललन सिंह ने कहा कि केन्द्र की सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों को डरा रही है।ललन सिंह ने देश की जनता से अपील की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को देश से भगाने का काम कीजिए, तभी देश का भला होगा।
बता दें कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के घटक नेताओं को गठबंधन धर्म का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विधायकों को भी सचेत किया है. वहीं इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बयान देते हुए महागठबंधन नेताओं को एकजुट रहने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को शिकायत है तो वह अपने पार्टी के बड़े नेता से बात करें।