Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PM मोदी की चुप्पी पर भड़के ललन सिंह, कहा : मणिपुर पर प्रधानमंत्री बेपरवाह, निशिकांत दुबे पर भी किया प्रहार

BySumit ZaaDav

अगस्त 10, 2023
GridArt 20230810 111940219

पटना: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बहस जारी है। दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोरदार तरीके से की और मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी के भाषण के बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस पार्टी को ललकारा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई तीखे प्रहार किए। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी मोदी सरकार पर तीखे हमले किए।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ललन सिंह ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरा और कहा कि हमलोगों को आश्चर्य तब होता है, जब मणिपुर की घटना को केन्द्र सरकार हल्के तरीके से लेती है। वहां डबल इंजन की सरकार है और वहां की चर्चा जब होती है, वहां के हालात पर जब चर्चा होती है तो जो सत्ता पक्ष के लोग विभिन्न राज्यों की छिटपुट घटनाओं की चर्चा करके उसको जस्टिफाई करते हैं।

ललन सिंह ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि आज मणिपुर में घटना हुई है, कल मिजोरम में होगी और परसों नगालैंड में होगी। इससे आपकी पूर्वोत्तर की सीमा प्रभावित होगी। आज मणिपुर की हालत काफी गंभीर है। उसकी गंभीरता के बारे में कोई चर्चा नहीं की।

इसके साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि दो समुदाय के बीच इतनी दूरी बढ़ गई है, इतनी घृणा फैल गई है कि एक-दूसरे के प्रति जिसको पाटना मुश्किल हो गई है। जितने हल्के में आज ले रहे हैं। दोनों समुदायों के लोगों में विश्वास की कमी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *