Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ललन सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा : पीएम हताश, अब “INDIA” के लिए मांगें वोट

BySumit ZaaDav

जुलाई 20, 2023
GridArt 20230720 112614127

पटना: बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक से लौटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी से संबंधित कई ख़बरें सियासी गलियारे में तैर रही हैं। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। आखिर नीतीश कुमार क्यों नाराज होंगे जबकि इस मुहिम की शुरुआत करने वाले वे सबसे पहले नेता हैं। नीतीश कुमार जी तो विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और सूत्रधार कभी नाराज़ नहीं होता। “INDIA” सभी लोगों की सहमति से नाम तय हुआ है। वहीं, सुशील कुमार मोदी पर बरसते हुए ललन सिंह ने कहा कि वे छपास रोग से ग्रस्त हैं, उन्हें रहने दीजिए।

NDA की बैठक पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि हम भी जब NDA में रहे, तब कभी प्रधानमंत्री ने बैठक नहीं बुलायी लेकिन आज वे मीटिंग कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री हताशा में हैं, परेशान हैं। अब उनकी बौखलाहट देखने को मिल रही है। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अपने स्पीच में मोदी जी अक्सर बोलते हैं कि VOTE FOR INDIA । लिहाजा मोदी जी अब “INDIA” के लिए वोट मांगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *