Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ललन सिंह का सुशील मोदी को ऑफर: कहा- छोड़ दें तुष्टिकरण की सियासत तो सोचेंगे

BySumit ZaaDav

अगस्त 30, 2023
GridArt 20230830 230739130 scaled

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एकबार फिर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी पर सीधा प्रहार किया है और कहा है कि सुशील मोदी जातीय गणना का एफिडेविट पढ़ते नहीं है और चिल्लाते हैं कि केन्द्र सरकार जातीय गणना के पक्ष में है।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वे उन्माद की राजनीति करते हैं। वे पहले बोलते थे कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं और बिहार में एक मोदी है तो दूसरे मोदी की क्या जरूरत है लेकिन अब उनको डर है कि उनको कुछ नहीं मिलेगा। उनका समय पूरा हो गया है।सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों की शुभकामना है कि उन्हें कुछ मिल जाए। नीतिश जी के अच्छे मित्र रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि धार्मिक उन्माद वाला राजनीति करना बंद कर दें और बीजेपी की तुष्टिकरण वाली राजनीति से उनका मोहभंग हो गया है तो हम लोग उनके बारे में कुछ सोचेंगे।

ललन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार हताशा और घबराहट में है। रसोई गैस के दामों में कटौती पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार हताशा में है। अभी तक उनलोगों को जानकारी नहीं थी कि गैस महंगा हो गया है? अभी गैस का दाम घटा दिए हैं और लोकसभा चुनाव के बाद फिर से 600 रुपये बढ़ा देंगे। इस सरकार की जुमलेबाजी करने की आदत है।

ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन बनने से वे हताश है और उनकी घबराहट के कारण ही गैस का दाम घटाए गये हैं। इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के दिन ही NDA की भी बैठक है। ये लोग I.N.D.I.A से घबरा कर ही बैठक करने लगे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *