ललन सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को दिये नियुक्ति पत्र, छात्रों ने बतायी सफलता की कहानी
राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में सोमवार को भारत सरकार के पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कई विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. पूरे देश में केंद्र सरकार के द्वारा चयनित 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस कड़ी में ललन सिंह ने 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.
महिला सशक्तीकरणः नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीमा सशस्त्र बल और सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे. ललन सिंह ने कहा कि इस नियुक्ति में अधिक से अधिक महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है. यह महिला सशक्तिकरण के प्रयास में अच्छी पहल है. नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और बधाई दी. नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि जीवन संघर्षशील रहा है. इस दिन का इंतजार था.
अभ्यर्थियों में था उत्साहः सासाराम की रहने वाली स्टेशन मास्टर के पद पर चयनित दिव्या कुमारी ने बताया कि वह घर की सबसे बड़ी बेटी है. उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं. कुछ समय पहले उसके भाई की मौत हो गयी थी. भाई को खोने के बाद पूरा परिवार हताश हो गया था. दिव्या ने बताया कि आज उसकी नौकरी लगने के बाद घर में फिर से खुशी का माहौल देखने को मिला है. घर के लोग काफी खुश हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.