केजरीवाल के बयान पर भड़के ललन सिंह, कहा- बिहार-यूपी के अपमान का जवाब जनता चुनाव में देगी

Lalan Singh

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

पटना: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह से बिहार और यूपी के लोगों का अपमान किया है, उसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी।

लल्लन सिंह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित किया है। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने बिहार और यूपी के लोगों के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल अब पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। बिहार और यूपी के लोगों का योगदान देश के विकास में अहम है, और इसे नकारने की कोशिश करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।

यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है। लल्लन सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बिहार और यूपी के स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.