लालू ने बुलाई RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर हो सकता है ऐलान

GridArt 20230801 153307261

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी दलों की ओर से तैयारियां शुरू हो गईं हैं. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने 18 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. पटना के मौर्या होटल में आयोजित होने वाली इस बैठक में तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

18 जनवरी को लालू ने बुलाई बैठक: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में लिखा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 जनवरी 2025 को पटना में बुलाई गई है.

“राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी ने पत्र जारी कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजूबती को लेकर चर्चा होगी. होटल मौर्य के अशोक हॉल के लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार में ये बैठक होगी.”- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

कौन-कौन होंगे बैठक में शामिल: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित सभी सांसद, विधायक-विधान पार्षद और पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

संगठन चुनाव पर चर्चा: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर तक की कमेटी के गठन पर मुहर लगा सकती है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संभावना है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा हो सकती है.

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी पर मंथन: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों और सांसदों से फीडबैक लिया जाएगा.

तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव की होगी घोषणा: इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की तरफ से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. तेजस्वी यादव सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद यात्रा के माध्यम से पार्टी के चुनाव की तैयारी का फीडबैक ले चुके हैं. इसीलिए यह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण बताई जा रही है.