Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू में वोट लाने की क्षमता नहीं, बोले सुशील मोदी- लोकसभा में एक भी सीट नहीं.. वो देंगे BJP को चुनौती?

GridArt 20230622 183015529

पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों का महाजुटान होगा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी को एक भी सीट नहीं, वो बीजेपी को क्या चुनौती देगी. बीजेपी 2024 में 40 सीटों पर जीतेगी।

सुशील मोदी ने कहा कि मोदी को पिछले लोकसभा चुनाव में 39 सीटें मिली. तेजस्वी का खाता भी नहीं खुला. लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सांसदों वाली पार्टी (बीजेपी) को चुनौती दे रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं, बल्कि परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है. बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा।

सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने तो पहला प्रयास किया था कि जनता परिवार एकजुट हो जाय. लेकिन कहा एक हो पाए. जब जेपी ने 71 में इंदिरा गांधी को पराजित किया था. तो सभी दलों मिलकर एक दल जनता पार्टी बना. लेकिन आज कोई दल मर्जर के लिए तैयार है क्या?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *