पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों का महाजुटान होगा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी को एक भी सीट नहीं, वो बीजेपी को क्या चुनौती देगी. बीजेपी 2024 में 40 सीटों पर जीतेगी।
सुशील मोदी ने कहा कि मोदी को पिछले लोकसभा चुनाव में 39 सीटें मिली. तेजस्वी का खाता भी नहीं खुला. लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सांसदों वाली पार्टी (बीजेपी) को चुनौती दे रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं, बल्कि परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है. बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा।
सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने तो पहला प्रयास किया था कि जनता परिवार एकजुट हो जाय. लेकिन कहा एक हो पाए. जब जेपी ने 71 में इंदिरा गांधी को पराजित किया था. तो सभी दलों मिलकर एक दल जनता पार्टी बना. लेकिन आज कोई दल मर्जर के लिए तैयार है क्या?