मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव यादव के बयान से बवाल मच गया है. लालू यादव ने कहा की नीतीश कुमार यात्रा पर नयन(आंख) सेंकने जा रहे हैं। राजद सुप्रीमो के इस बयान के बाद सत्ताधारी गठबंधन ने करारा जवाब दिया है. जेडीयू ने कहा है कि लालू जी यह 90 का बिहार नहीं है.
बिहार प्रदेश जनता दल यू के महासचिव रंजीत कुमार झा ने लालू यादव के द्वारा महिलाओं के बारे में दिए गए बयान की घोर निंदा की है।उन्होंने कहा कि लालू यादव की इस बयानबाजी से साफ जाहिर होता है कि वह अब भी उसी बिहार की कल्पना में जी रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने कुशासन और अराजकता से बर्बाद किया था. उन्हें याद रखना चाहिए कि ये 90 का बिहार नहीं है, ये नीतीश कुमार का बदला हुआ बिहार है, जहां समाज सुधार और सुशासन को प्राथमिकता दी जाती है.
जेडीयू महासचिव रंजीत झा ने कहा कि नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकलने वाले हैं, जिसका डर लालू यादव और उनकी पार्टी पर साफ झलक रहा है. नीतीश कुमार के प्रति बिहार की जनमानस में असीम लगाव से लालू यादव बौखला गए हैं. इस तरह की मर्यादाहीन भाषा से लालू यादव अपनी गिरती साख को और नीचे ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब जागरूक हैं, लंपटई और अमर्यादित बयानबाजी का दौर अब बिहार में खत्म हो चुका है।
उन्होंने कहा कि लालू यादव की बौखलाहट यह साबित करती है कि बिहार में विकास की जीत तय है, और एनडीए प्रचंड बहुमत से लौट रही है। उन्होंने लालू यादव को यह सलाह दिया है कि ऐसी मर्यादाहीन बयानबाजी से बचें, क्योंकि बिहार के लोग अब जवाब देना भी जानते हैं.