जनसुराज (Jan Suraj) के सू्त्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 35 वर्षों से जनता को जात-पात में उलझाकर रखा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पांच किलो अनाज देकर वोट बटोर रहे हैं।
“मोदी पांच किलो अनाज देकर वोट बटोर रहे”
जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को सारण पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मढ़ौरा में जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू और नीतीश ने 35 वर्षों से जनता को जात-पात में उलझाकर रखा है, जबकि मोदी पांच किलो अनाज देकर वोट बटोर रहे हैं। किशोर ने कहा कि जब तक बिहार के लोग अपने असली मुद्दों, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक हालात नहीं बदलेंगे। उन्होंने कहा कि जिसे भी वोट दें, लेकिन यह सोचकर दें कि आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
“वोट डालने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें”
प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आपने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी को वोट दिया है, इसलिए आपके बच्चे गुजरात जाकर मजदूरी कर रहे है और वहां विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके नाम पर वोट दिया वहां वह सभी काम हो रहें, अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपने कभी सोचा ही नहीं तो फिर आपका भविष्य कैसे सुधरेगा। उन्होंने मढ़ौरा की चीनी मिल का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह सालों से बंद है, लेकिन विधायक लगातार जीतते आ रहे हैं क्योंकि लोग सिर्फ जाति के नाम पर वोट डालते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे वोट डालने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.