होली के दिन सोशल मीडिया पर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में तेजप्रताप उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी से डांस कराते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लालू फैमिली ने चुप्पी साध ली है तो वहीं सत्ताधारी दल हमलावर हो गए हैं और लालू प्रसाद को उनके पुराने दिनों की याद दिलाई है।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू फैमिली पर जोरदार हमला बोला है। नीरज ने कहा कि लालू और तेजस्वी यादव तेजप्रताप से डरते हैं। अपने बेटे के द्वारा किए गए अक्ष्मय अपराध पर लालू प्रसाद खामोश हैं, क्या लालू प्रसाद अभी उसी दौर में जी रहे हैं जब आईएएस पदाधिकारी से वह पीकदान उठवाते थे। लालू प्रसाद अपने बेटे से भयाक्रांत हैं क्योकि तेजप्रताप यादव के खिलाफ बोलने की हिम्मत उनमें नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध करने वाले लोग बचते नहीं हैं। लालू प्रसाद आप उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं। इतनी संपत्ति अर्जित कर लिया और अब आप अपने बेटे से भी डर रहे हैं। सही को सही और गलत को गलत बोलने को भी तैयार नहीं हैं।
नीरज कुमार ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव का डरना तो स्वभाविक है क्योंकि वह तो डरेंगे ही क्योंकि तेजप्रताप आपके बड़े भाई हैं, उम्र में भी बड़े हैं और पढ़ाई लिखाई में भी बड़े हैं लेकिन अपने भाई के अपराध के प्रति नतमस्तक हो गए यह ठीक नहीं है।
बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव होली के दिन अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में दिखे थे। उन्होंने उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी से लोगों के बीच डांस कराया था और कहा था कि अगर उसने डांस नहीं किया तो उसे सस्पेंड करा देंगे। जिसके बाद पुलिसकर्मी में वर्दी में सभी के सामने डांस किया था, जिसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है।