BiharPatna

शारदा सिन्हा के निधन पर लालू प्रसाद और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने दी श्रदांजलि

छठ पूजा के पहले ही दिन लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा के निधन से उनके प्रशंसकों को गहरा आघात पहुंचाया है। छठ गीतों के जरिए लोगों के दिलों में रचने-बसने वाली शारदा सिन्हा लगभग एक सप्ताह से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर कई हस्तियों ने शोक जताया है। इसी कड़ी में राजद परिवार के नेताओं ने लोक गायिका पद्म विभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, संसद मीसा भारती समेत राजद परिवार के नेताओं ने लोक गायिका पद्म विभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने छठ पूजा के गीतों से काफी लोकप्रियता हासिल की है और अलग पहचान स्थापित की है।

लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर राजद परिवार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। कहा कि इनके निधन से लोक गायिका के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। शोक प्रकट करने वालों में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय‌ नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, प्रो मनोज कुमार झा, संजय यादव, भोला यादव, बीनू यादव, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, रणविजय साहू , शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन, एजाज अहमद सहित अन्य नेता शामिल हैं।

तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार की सुपुत्री पद्मश्री, पद्मविभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका तथा अपनी मधुर आवाज़ एवं गीतों के माध्यम से छठ पूजा को जन-जन तक पहुँचाने वाली श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की दुखद सूचना मिली।

ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों व उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें। उनकी मधुर आवाज़ हमेशा जीवित रहेंगी। उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति। जबकि लालू यादव की राजद के तरफ से लिखा गया है कि छठ महापर्व की आवाज़ #छठ महापर्व में ही हमें छोड़ गईं! अपनी सुरीली आवाज में बिहार की संस्कृति, त्योहारों, रीति रिवाजों, शुभ अवसरों को सुरीली पहचान के साथ सुसंस्कृत भाषा मे दुनिया के समक्ष रखने वालीं स्वर-कोकिला अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनकी आवाज़ सदैव बिहार की एक गौरवशाली पहचान बनकर हमारे बीच बनी रहेगी! उनके सभी चाहने वालों और परिजनों को हमारी संवेदनाएँ! दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि!


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी