Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद, बेटी के साथ की पूजा-अर्चना, तेजप्रताप भी थे साथ

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 23, 2023
GridArt 20231023 163349715

पटना: नवरात्रि के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने पटना के पंडालों में जाकर मां शेरावाली की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचे और आराधना की। बिहार के मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव भी साथ थे।

पटना के बांके बिहारी मंदिर में पिता लालू प्रसाद के साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य और बेटे तेजप्रताप यादव ने भी पूजा-अर्चना की। लालू प्रसाद यादव वहां मौजूद लोगों से भी बात करते दिखे। वे पूरी तरह से फिट दिख रहे थे और बेटी और बेटे के साथ पूरे मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद की बिटिया रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। उन्होंने ही अपने पिता को किडनी डोनेट किया है। फिलहाल नवरात्रि के मौके पर वे पटना पहुंची है और पूरी फैमिली के साथ छुट्टियों का आनंद ले रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *