पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में तेजस्वी प्रसाद यादव की तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तेजस्वी काफी मेहनत कर रहे हैं। अबतक हजारों किलोमीटर की यात्रा उन्होंने पूरी की है। देखकर खुशी होती है कि जिस समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को लेकर राजद का गठन हुआ था उसे वे आगे बढ़ा रहे हैं।
उधर, राष्ट्रीय अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और फांकेबाजी करने वालों को जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम करने वालों को ही जिम्मेदारी और उचित सम्मान दिया जाएगा।
‘बापू सभागार में 5 जुलाई को खुला सम्मेलन होगा’
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका बखूबी निर्वाह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का खुला अधिवेशन 5 जुलाई 2024 को बापू सभागार में आयोजित करने का फैसला हुआ है।