पूरे परिवार के साथ आज कोलकाता रवाना होंगे लालू प्रसाद, जानिए.. क्या है खास वजह?

GridArt 20230725 173133894GridArt 20230725 173133894

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद आज पूरे परिवार के साथ कोलकाता रवाना हो जाएंगे। लालू प्रसाद के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य भी कोलकाता जाएंगे। लालू पूरे परिवार के साथ कोलकाता जाने की वजह बहुत ही खास है।

दरअसल, कल यानी 27 मार्च का दिन लालू परिवार के लिए काफी खास है। तेजस्वी यादव और राजश्री की पहली संतान यानी उनकी बेटी कात्यायनी का जन्मदिन है। कात्यायनी के जन्मदिन के मौके पर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद के साथ साथ पूरी लालू फैमिली कोलकाता जा रही है

कोलकाता में कल आयोजित बर्थडे सेलिब्रेशन में समूचा लालू परिवार शामिल होगा। स्पेशल फ्लाइट से लालू परिवार पटना से कोलकाता रवाना होगा। इससे पहले लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव गर्दनीबाग पहुंचेंगे और केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में लालू यादव हल्ला बोलेंगे। धरना प्रदर्शन के बाद लालू-तेजस्वी के साथ पूरा लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो जाएगा।

बता दें कि 27 मार्च 2023 को तेजस्वी यादव पापा बने थे जबकि लालू प्रसाद दादा बने थे। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया था। डिप्टी सीएम रहते खुद तेजस्वी यादव ने एक्स पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। अब तेजस्वी की बेटी कात्यायनी दो साल की हो गई है। कात्यायनी का दूसरा जन्मदिन कोलकाता में धूमधाम से मनाया जाएगा। परिवार के सभी लोगों के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने की संभावना है।

NewsDeatils4900bc6cb981420f8bcd4112ddef020b227NewsDeatils4900bc6cb981420f8bcd4112ddef020b227

whatsapp