लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे. तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कुछ टिप्पणी की. इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए और शब्दों की मर्यादा भूल बैठे. रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा के अंदर जिस तरह के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, उस पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है।
लालू यादव ने सोशल मीडिया के एक्स में पोस्ट शेयर किया है और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है, जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गाधीजी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती हैं।
लालू ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि “PM के इशारे पर एक भाजपा सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है. वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है.”