‘हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहता है लालू प्रसाद का परिवार’, सम्राट चौधरी का गंभीर आरोप
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव के काफिले पर शनिवार की रात जमालपुर गांव जाने के दौरान कथित रूप से फायरिंग की घटना हुई थी. इससे पहले सारण लोकसभा सीट पर भी हिंसात्मक झड़प हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. भाजपा ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राम कृपाल यादव और सम्राट चौधरी ने राजद पर हमला किया।
“लालू परिवार ने अराजकता का परिचय दिया है. पूरे चुनाव के दौरान यह परिवार गुंडागर्दी पर उतर गया है. हिंसा के बलपर चुनाव जीतना चाहते हैं. लालू के गुंडों ने राम कृपाल जी पर फायरिंग की जो लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. गुडगर्दी के बलपर चुनाव जीतना चाहते हैं.”- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल मेंः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इलेक्शन कमीशन से आग्रह किया गया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. आज भी लालू यादव नहीं बदले. लालू का मतलब गुंडागर्दी भ्रटाचार है. राजद हिंसा और जबरदस्ती लोकतंत्र की हत्या करवाने के लिए जबरन वोट लेने का काम करती है. सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके की कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं।
क्या कहा राम कृपाल यादव ने: सांसद राम कृपाल यादव ने अपने काफिले पर हमला के बाबत कहा कि 40 साल से राजनीतिक जीवन में हूं. आज तक किसी ने एक ढेला भी नहीं फेंका गया. मैंने हिंसा की राजनीति नहीं की. कल शाम (शनिवार) को जो हुआ वह मैं सोच भी नहीं सकता. रामकृपाल यादव ने कहा कि वह गली गली में घूम रहे थे. उसी दौरान जानकारी मिली कि मसौढ़ी के गांव में बूथ पर कुछ गड़बड़ी हो रही है. वहीं जा रहा था तभी तिनेरी गांव के पास 20 से 25 लोगों ने मेरे ऊपर फायर किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.