लालू, राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली पहुंचे लैंड फॉर जॉब मामले में होनी है सुनवाई

GridArt 20230801 153307261

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) मामले में बुधवार (4 अक्टूबर) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिरी लगाएंगे. मंगलवार की शाम तीनों पटना से दिल्ली के रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर तो नहीं लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने बयान दिया. बुधवार को कोर्ट में हाजिरी लगानी है लेकिन उससे पहले केंद्र की सरकार पर खूब बरसे.

तेजस्वी यादव ने कहा, “जो सच बोलेगा मोदी जी के राज में उसके ऊपर तो कार्रवाई हो ही जाती है. ये सब लोग जान रहे हैं कि क्यों ऐसा किया जा रहा है. आप मोदी जी के खिलाफ बोलिएगा, सच बात कहिएगा, जनता की आवाज को उठाएंगे तो कार्रवाई हो जाती है. जिस हिसाब से एजेंसियां हैं या पुलिस है इसका ये लोग दुरुपयोग कर रहे हैं.”

‘आप एजेंसी और पुलिस को क्या सीख दे रहे हैं?’

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “नेता आते हैं जाते हैं, सरकार आती है जाती है, लेकिन वही पुलिस और वही एजेंसी रहेगी हमेशा. आप एजेंसी और पुलिस को क्या सीख दे रहे हैं? तो इसलिए जरूरी है कि लोगों के साथ न्याय होना चाहिए. ये तो अति हो गया न, पत्रकारों के साथ या और कोई भी हो हम लोग तो झेल ही रहे हैं.”

17 आरोपियों को समन जारी

बता दें कि लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत 17 आरोपियों को समन जारी कर चार अक्टूबर को हाजिर होने के लिए कहा गया था. मीसा भारती पहले से ही इस मामले से जुड़े एक केस में जमानत पर चल रही हैं. लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में पहले चार्जशीट में लालू, राबड़ी और मीसा को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद सीबीआई ने एक नई चार्जशीट दाखिल कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बना दिया है. सीबीआई ने पहली बार तेजस्वी को आरोपी बनाया है. लालू के रेलमंत्री (2004 से 2009) रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था. लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.