Bihar

RJD के पोस्टर से लालू-राबड़ी की फोटो हटी, बड़ा सवाल- क्या अपनी छवि पर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी?

राजधानी पटना में राजद के पोस्टर को लेकर सियासी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. क्या तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अकेले लड़ेंगे. आखिर में लालू यादव और राबड़ी देवी को पोस्टर में किनारा क्यों कर दिया गया? सत्ता पक्ष पारिवारिक विवाद की बात कर रहे हैं.

लालू-राबड़ी गायब: दरअसल, पटना राजद कार्यालय में एक पोस्टर लगाया गया है. उस पोस्टर से लालू और राबड़ी की तस्वीर गायब है. सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर की लगी हुई है. राजद कार्यालय की मुख्य पोस्टर में पहले लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर होती थी. नया पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगायी गयी है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

‘परिवार में आपसी विवाद’: तेजस्वी के तस्वीर के सामने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने जनता से जो वादा किया है, उस वादा का जिक्र भी किया गया है. खासकर सत्ता पक्ष के लोग लगातार इस पोस्टर को लेकर तेजस्वी यादव पर बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राजद परिवार में आपसी विवाद चल रहा है. लालू यादव अपना अलग घर बनवा रहे हैं.

“परिवार में आपसी विवाद है. लालू जी राजनैतिक नजरबंद हैं. महुआबाग में अपना घर बनवा रहे हैं. राजद में इनकी भूमिका को सीमित कर दिया गया है. तेजस्वी यादव पूछा जाए कि वे अंतर कलह से जूझ रहे हैं या अतरद्वंद से जूझ रहे हैं.” -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

‘पार्टी पर कब्जा चाहते हैं तेजस्वी’: सत्ता पक्ष के लोगों का साफ-साफ कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अभी लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी तस्वीर रहनी चाहिए थी. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने कहा कि जिसने पार्टी बनायी तेजस्वी यादव उसी को किनारा लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव पर पार्टी को कब्जा में लेने का आरोप लगाया है.

“राजद के अंदर पारिवारिक उत्तराधिकारी बनने का संघर्ष शुरू हो गया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर और उपस्थिति सब गायब हो रही है. तेजस्वी यादव अब पूरे दल को अपने हाथ में लेना चाहते हैं. जिसने पार्टी को बनाया उसी को किनारा लगाया जा रहा है.” -कुंतल कृष्णन, प्रवक्ता, बीजेपी

पोस्टर चर्चा का विषय: आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव के समय में भी एक पोस्टर चर्चा का विषय बना था. उसके बाद उस पोस्टर को हटाकर लालू यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर लगाई गई थी. उसमें तेजस्वी की भी तस्वीर लगी थी, लेकिन इस बार जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगा दी गई है.

पोस्टर में लिखा गया है कि “बिहार में महिलाओं के लिए मान सम्मान योजना के तहत₹2500 प्रति माह दिए जाएंगे. वृद्धा पेंशन की राशि 1500 रुपए की जाएगी. बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी.”

राजद की सफाई: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा है कि तेजस्वी यादव कहीं अकेले तो चुनाव लड़ने का फैसला तो नहीं ले लिए हैं. हालांकि राजद नेताओं ने कहा कि लालू यादव जनता के दिल में हैं. तेजस्वी यादव ने सिर्फ अपना ब्लूप्रिंट दिखाया है जो सरकार में आने के बाद उसे पूरा करेंगे.

“तेजस्वी यादव सरकार बनाएंगे तो क्या करेंगे, इसी का ब्लूप्रिंट बता रहे हैं. यही कारण है कि तेजस्वी यादव की तस्वीर लगायी गयी है. तेजस्वी यादव बिहार के भविष्य हैं. लालू प्रसाद की तस्वीर तो जनता के दिल में है.”-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading