आरजेडी चीफ लालू प्रसाद(Lalu Prasad Yadav) रविवार को एक निकाह में शामिल होने के लिए रोहतास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की सोमवार से शुरू होने वाली प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) को लेकर कहा कि उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए।
दरअसल, लालू प्रसाद दावथ के बभनौल में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद सुधाकर सिंह, विधायक राजेश गुप्ता आदि साथ थे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि सीएम नीतीश कुमार कल से अपने प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं?
जिसपर आरजेडी चीफ ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन सिर्फ इतना कहा कि उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए। वह इसी तरह यात्रा पर निकालते रहते हैं, इसके कोई मायने नहीं है। बता दें कि राजद नेता तथा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कबूल खान के बेटे के निकाह में शामिल होने लालू प्रसाद बभनौल पहुंचे थे।