पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार को भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करने की नसीहत दी है। इजरायल व हमास के बीच गाजा में जारी संघर्ष के परिप्रेक्ष्य में लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार की मौजूदा विदेश नीति पर सवाल उठाया।
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया। केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करे। मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि जनसंख्या के आधार पर सत्ता का बंटवारा करना पड़ेगा, इसलिए भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती।