अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए लालू-तेजस्वी, बंद कमरे में सीएम नीतीश से हुई खास बात

GridArt 20231103 211604044

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम अचानक सीएम आवास पहुंच गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। रथ पर सवार होकर पहुंचे लालू और तेजस्वी से बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। कहा जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई है।

दरअसल, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है बिहार में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज है कि एनडीए के खिलाफ बने I.N.D.I.A गठबंधन में लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फिट नहीं बैठ रहा है। यही वजह है कि लालू और नीतीश की बार-बार मुलाकात हो रही है। कहा जा रहा है कि गठबंधन में कम सीटें मिलने से नीतीश नाराज हैं और लालू उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

शुक्रवार को एक बार फिर लालू प्रसाद अपने रथ पर सवार होकर सीएम आवास पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। दोनों ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक सीएम आवास में रूकने के बाद लालू और तेजस्वी वापस राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत के अलावा बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के साथ-साथ प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीपीआई के मंच से कांग्रेस को खूब कोसा था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस को विपक्षी एकता से कोई मतलब नहीं रह गया है। कांग्रेस की वजह से गठबंधन को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है, वह देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में व्यस्त है। नीतीश गुरुवार को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली में शामिल होने पहुंचे थे।

सीएम नीतीश ने खुले शब्दों में सीपीआई की रैली में कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है। वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं। उनकी वजह से इंडिया गठबंधन का कामकाज प्रभावित हुआ है। हमलोग कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे लेकिन उनको चिंता नहीं है। अब आगे की बातें चुनाव के बाद ही बैठकर हम लोग तय करेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.