बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की तर्ज पर बिहार में भी तेजस्वी यादव ईडी की टीम पर हमले करा सकते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला किया उसपर कोलकाता हाईकोर्ट ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर इंडी गठबंधन की चुप्पी ने समर्थन का संकेत दिया है।
ईडी पर हमले करा सकते हैं तेजस्वी
सुशील मोदी ने कहा कि ममता के नेता द्वारा किए गए दुस्साहसिक कार्य पर तेजस्वी यादव की चुप्पी संकेत है राजद अब बिहार में ईडी और सीबीआई की जांच टीम पर ऐसे हमले करा सकती है. प्रवर्तन निदेशालय को भ्रष्टाचार के ठोस प्रमाण मिलने के बाद ही ईडी किसी को पूछताछ के लिए बुलाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई करता है. टीएमसी, राजद, झामुमो, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार आरोपी नेता अपने समर्थकों की भीड़ से हमले कराकर केंद्रीय एजेंसियों की जांच से नहीं बच सकते।
हमलों से जांच एजेंसियां डरने वाली भी नहीं हैं. पश्चिम बंगाल में हमले के दूसरे दिन उसी राशन घोटाला मामले में टीएमसी के दूसरे नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार किया गया. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरोपी लालू परिवार के लोग हों या अलग-अलग मामलों में आरोपी झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री, कोई भी ईडी के समन से कब तक बचे रहेंगे? कानून अपना काम करेगा ही.”- सुशील मोदी, राज्य सभा सांसद, बीजेपी
कब तक बचेंगे घोटालेबाज
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने निशान साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने सत्ता को गरीबों और करदाताओं के करोड़ों-अरबों रुपये लूटने का जरिया बनाया, वे चाहे कितने हथकंडे अपना लें, परिणाम भुगतने से नहीं बच पाएंगे- यह नरेंद्र मोदी- सरकार की गारंटी है. कांग्रेस के नेता धीरज साहू के बाद हरियाणा के एक कांग्रेस विधायक के परिसरों से करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए. क्या इस पैसे की जांच नहीं होनी चाहिए?