‘नीतीश नहीं लालू-तेजस्वी हैं घोटालेबाज’ बाहुबली अनंत सिंह बोले

anant singh bihar sixteen nineanant singh bihar sixteen nine

जेल से रिहा होने के बाद मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह गुरुवार को हत्या के एक मामले में पटना सिविल कोर्ट में पेश हुए। पेशी के बाद अनंत सिंह ने बताया कि केस खत्म हो गया है और कल अनकी रिहाई हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने लालू-तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जिसका बाप खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुका है उसे भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है।

दरअसल, पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पटना सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट में रामजन्म यादव के हत्या के मामले में पेशी हुई। कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक ने बताया कि इस मामले में उनका नाम देकर फंसाया गया था, केस कंप्रोमाइज हो चुका है कल रिहाई होगी। अंनत सिंह ने कहा मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है, आगे मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा, नीतीश कुमार के साथ आगे की राजनीति करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक जिंदा रहेंगे तब तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे और अन्य किसी का कुछ नहीं चलेगा। अंनत सिंह ने तेजस्वी के द्वारा बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सरकार को घेरने के सवाल पर पूर्व विधायक ने कहा कि उन लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना है। बेवजह के बकर बकर वह लोग करते रहते हैं।

अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी कोई लायक नहीं है, जो मुझ पर बयान देगा। जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं मैं उनकी बातों को सुनने लायक भी नहीं समझता हूं। नीतीश कुमार घोटालेबाज नहीं तेजस्वी के पिता घोटाले में जेल गए हैं, घोटालेबाज तेजस्वी है यह जनता जान रही है। किसका बाप कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गया है। आरजेडी विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकेगी। उन्होंने फिर से कहा कि 2025 में वह मोकामा विधानसभी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

whatsapp