तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं लालू, कुर्सी छिनने के डर से नीतीश कुमार भयभीत’, विजय सिन्हा का दावा

GridArt 20231227 152214888

सहरसा: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सहरसा में आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के हालात हैं. आरजेडी और जेडीयू के नेताओं में कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है, जिसका असर सरकार के कामकाज पर पड़ रहा है. इसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं।

नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष का तंज

विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिसने जनादेश का अपमान करते हुए चोर दरवाजे से साथ लाया था, आज उसी ने उनको चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है. सत्ता और कुर्सी के लिए सीएम अपनी विचारधारा से समझौता कर चुके हैं, जिसका परिणाम है कि प्रदेश में आज पूरी तरह से राजनीति अस्थिरता का वातारवण है. राजनीतिक अस्थिरता जब-जब आता है, प्रशासनिक अराजकता चरम पर पहुंच जाता है।

जिसने मुख्यमंत्री को स्वार्थ और महत्वाकाक्षा जगाने का काम किया, वह व्यक्ति इनकी सत्ता का दुरुपयोग कर रहा है. मुख्यमंत्री को देर से एहसास हुआ कि श्रीमान लालू प्रसाद यादव हमारी कुर्सी छीनने के लिए बेताब हैं. प्रधानमंत्री बनने का सपना तो साकार नहीं होने दिया. इसलिए भयभीत हैं”- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

लालू ने नीतीश कुमार को बरगलाया

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाकर नीतीश कुमार को बीजेपी से अलग कराया लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया. वहीं अब अपने बेटे को लालू सीएम बनाना चाहते हैं. जिस वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी छिनने के डर से नीतीश कुमार भयभीत हैं।

ललन सिंह पर क्या बोले विजय सिन्हा?

वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर जारी अटकलों पर बीजेपी नेता ने कहा कि यह तो जनता दल यूनाइटेड का अंदरूनी मामला है लेकिन ललन बाबू तो पहले भी इस्तीफा देकर भागे है. बाद में लौटकर जेडीयू में आए, अब फिर भागेंगे. समाजवादियों का चरित्र इसी तरह का होता है, उस पर किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts