Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू यादव ने राहुल गांधी को बताया ‘सामाजिक न्याय का झंडा बुलंद करने वाला नेता’, नीतीश का नाम तक नहीं लिया

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 26, 2023
GridArt 20231026 183148379

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव करीब 6 साल बाद सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया. लालू ने वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. वहीं इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का एक बार भी जिक्र नहीं किया. हालांकि यह कार्यक्रम कांग्रेस का था लेकिन सामाजिक न्याय और जातिगत सर्वेक्षण की चर्चा हो और नीतीश का जिक्र भी न हो, यह अपने आप में बड़ी बात है।

लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है देश भर में हम सत्ता में आएंगे तो जाति जनगणना करवाएंगे और जाति जनगणना जरूरी भी है. सामाजिक न्याय का झंडा हम लोग बुलंद रखे हुए हैं और राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय के झंडा को अपनाया है. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा।

लालू यादव ने कहा कि जाति गणना की रिपोर्ट आने के बाद से बीजेपी में बेचैनी है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या एक प्रतिशत और पद चाहिए अधिक, ऐसा नहीं चलेगा. जनसंख्या के हिसाब से सामाजिक न्याय के हिसाब से अब देश की सत्ता का बंटवारा होगा और बीजेपी को सत्ता से जाना होगा. लालू ने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू ने राष्ट्र के लिए जो योगदान दिया है, आज की पीढ़ी और हम लोग भूल नहीं सकते हैं. उनकी जीवनी सभी के लिए प्रेरणा है कि हम अच्छे काम करेंगे तो भविष्य में भी हमारे जाने के बाद लोग हमें सम्मान से याद करेंगे।

लालू ने अपने संबोधन में कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हम लोग भारी रैली करने वाले हैं, भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली का नाम होगा. उन्होंने कहा कि यहीं से हवा देश भर में फैलेगी. जिसके बाद नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *