Bihar

बाढ़ पीड़ितों को राहत देने निकले लालू यादव ! बिहार में कोसी-गंडक से मचे कोहराम में प्रभावितों को मदद करेंगे राजद

राजद सुप्रीमो लालू यादव मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हाल जानने निकले. उत्तर बिहार के दर्जन भर जिले कोसी और गंडक नदियों के उफनाने से बाढ़ ग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में लालू यादव ने खुद इन इलाकों का जायजा लेने की पहल की है. वे पटना स्थित राबड़ी आवास से निकले. उनके राजद के नेताओं से मिलने और बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति जानने की पहल की जाएगी. बिहार में कोसी-गंडक से मचे कोहराम में प्रभावितों को मदद करने के लिए राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लालू यादव खास निर्देश दे सकते हैं.

नेपाल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से बिहार की इन दोनों नदियों में करीब 13 लाख क्यूसेक पानी आया है. इससे उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ के तांडव और जल प्रलय से जिन्दगी बचाने की जद्दोजहद में जुटी कई ऐसी तस्वीरें आई हैं जो दिल दहला देती हैं.

बाढ़ की इस विभीषका को देखने अब सीएम नीतीश खुद निकले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. सीएम नीतीश के हवाई सर्वेक्षण के दौरान राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. कोसी और गंडक की बाढ़ से जलमग्न हुए बिहार के जिलों में स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. राज्य में एक साथकई तटबंधों के टूटने से उत्तर बिहार के दर्जन भर जिलों में लाखों लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना पड़ा है. वहीं कई गांवों में लोग बाढ़ के पानी से चारो ओर से घिरे हैं. इन तमाम इलाकों का एरियल सर्वे करने सीएम नीतीश निकले हैं.

वहीं सीएम नीतीश के दौरे के बीच लालू यादव भी बाढ़ के प्रभावित इलाकों का हाल जानने की पहल किए हैं. वे पटना में गंगा पार के वैशाली और सारण के कई इलाकों को लेकर राजद नेताओं से वहां की स्थिति जनेयेंग. साथ ही बाढ़ प्रभावित अन्य जिलों में किन चुनौतियों को लोग झेल रहे हैं इसका भी फीडबैक लेंगे.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे