लालू यादव- पूरे देश में हो जातीय गणना, आगे की प्लानिंग भी बताई
पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आज बुधवार (4 अक्टूबर) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम पटना से दिल्ली पहुंच गए थे .लैंड फॉर जॉब मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये तो होते ही रहता है. डरने की कोई बात नहीं है. वहीं लालू यादव ने बिहार में हुई जातीय गणना पर भी प्रतिक्रिया दी।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में हमने जातीय गणना करवा दी. यह पूरे देश में होनी चाहिए. इससे देश के गरीबों को, दलितों को सबको लाभ होगा. सबको वाजिब हक मिलेगा।
इस सवाल पर कि आगे की क्या प्लानिंग है, आरक्षण के दायरे को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा? इस पर लालू ने कहा कि जिस तरह से संख्या आई है उसके अनुरूप बढ़ाया जाएगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ने इतने दिनों तक हक मारा न, अब उसकी हकमारी पकड़ में आ गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.