Lalu Yadav Family : लालू परिवार की पटना, यूपी और दिल्ली में संपत्ति जब्त.
Lalu Yadav Family : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में हुए नौकरी के बदले जमीन मामले में उनके परिवार के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। इनकी पटना, दिल्ली और यूपी (गाजियाबाद) में मौजूद मुख्य रूप से छह अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इन संपत्तियों के सरकारी दस्तावेजों पर कीमत 6 करोड़ 2 लाख रुपये आंकी जा रहा है, लेकिन बाजार मूल्य इससे कई गुना अधिक है।
परिवार के जिन सदस्यों के नाम से मौजूद निजी कंपनियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी गई हैं, उनमें मेसर्स एबी एक्सपोर्ट और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नाम की दोनों कंपनियों का मालिकाना हक लालू प्रसाद की पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती, बेटी हेमा यादव के पति विनित यादव एवं ससुर शिव कुमार यादव के नाम पर हैं। पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) मामले में की गई इस कार्रवाई के बारे में नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर विस्तृत जानकारी दी है।
जांच में यह बात सामने आई कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान जिन लोगों से जमीन लेकर रेलवे के ग्रुप-डी में नौकरी दी गई है, उनको परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बेहद सस्ते दाम में या गिफ्ट के तौर पर दिखाया गया है। बड़ी संख्या में जमीन के ये प्लॉट महुआबाग (दानापुर) व बिहटा के क्षेत्र में मौजूद हैं। इन जमीनों का बाजार मूल्य करोड़ों में है। इनमें कुछ जमीन अब भी इनके परिवार के सदस्यों के नाम से ही हैं। राबड़ी देवी और हेमा यादव ने इनमें जमीन के चार प्लॉट को पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना की कंपनी मेसर्स मेरिडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड को बेच दी। इसके एवज में अबू दोजाना की कंपनी ने कई खातों से घुमाते हुए राशि खोखा कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स भागीरथी ट्यूब्स के खाते में ट्रांसफर की थी।
राबड़ी व हेमा की कंपनी एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में साढ़े तीन करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस कंपनी के निदेशक मंडल में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनकी एक बहन चंदा यादव भी हैं। कंपनी के नाम पर ही नई दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के डी-सेक्टर में मौजूद चार मंजिला आलीशान मकान है, जिसे भी ईडी ने जब्त किया है। जांच एजेंसी को इस बंगले को महज 4 लाख रुपये में खरीदने की बात 2011 में बताई है। हालांकि पटना के गोला रोड के पास रंजन पथ में मौजूद फ्लैट को भी जब्त करने की बात सामने आ रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.