Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीएम मोदी-अमित शाह के असली गुरु हैं लालू यादव, तेजप्रताप बोले-बीजेपी वाले पूरी तरह से उखड़ जाएंगे, बिगुल बज चुका है

BySumit ZaaDav

जून 24, 2023
GridArt 20230624 160814423

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार सरकार के वन एंव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां तक कह दिया कि लालू यादव अमित शाह और पीएम मोदी के असली गुरु हैं. वहीं तेजप्रताप ने यह भी कहा कि अमित शाह से मिलने के दौरान जीतन राम मांझी की चप्पल खुलवा दी गई. तेज प्रताप ने कहा कि मांझी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया? दलितों के साथ ये अत्याचार क्यों हुआ?

दरअसल वन एंव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज राजद कार्यालय में आदिवासी सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें कड़ी चावल बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि कांति देवी मेरी मां के समान हैं. मैं जब भी उनके घर जाता था वे कड़ी चावल खिलाती थीं. वहीं तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि धर्म को आगे करके भाइयों को लड़वाया जा रहा है. देश को तोड़ने की कोशिश हो रही है. आप लोग एकजुट होकर रहिए. तेज प्रताप ने कहा कि मेरे विभाग से जुड़ी समस्या हो तो मुझ से मिलिए. मैं जनता की परेशानियों को दूर करता हूं।

वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपने कमरे में बुलवाया तो चप्पल खुलवा दिया, लेकिन अपने चप्पल पहने रहे. इस बात का जवाब दें. शुक्रवार 23 जून को हुई भाजपा विरोधी दलों की मीटिंग पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मीटिंग सक्सेसफुल रहा. महागठबंधन की तरफ से बिगुल फूंक दिया गया है. इस मीटिंग को देश की जनता और बिहार के लोगों ने देखा है. भाजपा वालों की दाल गलने वाली नहीं है. 2024-25 के चुनाव में ये लोग पूरी तरीके से उखड़ जाएंगे. इसे लेकर भाजपा में बौखलाहट है. वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

GridArt 20230624 160814423

बता दें कि राजद कार्यालय में आज आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया. पार्टी की तरफ से बताया गया कि इस कार्यक्रम के जरिए आदिवासियों को एकजुट करना, पार्टी से जोड़ना, आरजेडी का मुख्य उद्देश्य है. झारखंड बनने के बाद बिहार में रह रहे आदिवासी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. उनकी समस्याओं के निपटारे की बात भी इसमें हुई. सम्मेलन की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र साह गौड़ ने किया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading