Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Lalu Yadav दिल्ली रवाना, तेजस्वी पर बोले- ‘कितने चार्जशीट आए और गए, कोई असर नहीं होगा’

BySumit ZaaDav

जुलाई 6, 2023
GridArt 20230706 120245750

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले विपक्षी एकता की बैठक निश्चित रूप से शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता को देखकर नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. बीजेपी के नेता ऊलजुल बयान बाजी कर रहे हैं. विपक्षी एकता ऐसी हुई है कि इस बार नरेंद्र मोदी सरकार को गद्दी से उतरना है. अब हम फिट हो गए हैं।

‘नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतारेंगे’:लालू यादव ने फिर से दोहराया कि इस बार नरेंद्र मोदी को गद्दी से बाहर करना है और उसको लेकर जो काम करना है वह हम लगातार करते रहेंगे. विपक्षी एकता की बैठक में भी हम बेंगलुरु जाएंगे हमें उम्मीद है कि विपक्ष के जो लोग हैं एकजुट होंगे और नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतारेंगे।

चार्जशीट का तेजस्वी पर नहीं पड़ेगा असरः जब उनसे सवाल किया गया की तेजस्वी यादव पर चार्जशीट हो गया है तो उन्होंने कहा कि कितना भी चार्जशीट हो जाए कोई बात नहीं है. हम ऐसे चार्जशीट को नजरअंदाज करते हैं. तेजस्वी यादव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आप लोग खुद से कुछ चलाइए कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

GridArt 20230706 120245750

“कितना चार्जशीट आया और गया, इससे तेजस्वी यादव को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अब हम फिट हो गए हैं.विपक्षी एकता हो रही है. इस बार नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतार देंगे”- लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *