‘लालू यादव को बोरो प्लेयर की जरूरत’, बोले मांझी- ‘एनडीए के साथ नीतीश पहाड़ की तरह डटे’
वे समझ चुके हैं कि उनके पैर के नीचे की धरती खिसक रही है. अब लालू के बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिकता को मैं जानता हूं. वह पहाड़ की तरह एनडीए के साथ डटे हैं. वहीं, दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि केजरीवाल लुभावने नारे दे रहे हैं. जिसे जनता मजाक के रूप में ले रही है.
लालू यादव को बोरो प्लेयर की जरूरत: राजद सुप्रीमो लालू यादव बोरो प्लेयर खोज रहे हैं. अब कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ पहाड़ की तरह डटे हुए हैं. उनकी मानसिकता को मैं जानता हूं. वह कहीं नहीं जाएंगे. यह सवाल बार-बार पूछना ठीक नहीं है, क्योंकि सब कुछ स्पष्ट है और मुख्यमंत्री भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं.
‘नीतीश कुमार कहीं जाने वाले नहीं’: केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से लेकर अब तक मुख्यमंत्री हैं और वह अपना नाम बदनाम नहीं होने देंगे. यह भी कहा, कि वह सैकड़ों बार बता चुके हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ ही रहेंगे. कहीं जाने वाले नहीं है.
केजरीवाल को जनता मजाक के रूप में ले रही:वहीं जीतन राम मांझी ने दिल्ली चुनाव को लेकर केजरीवाल सरकार के लुभावने वादे-नारों पर भी कटाक्ष किया. जीतन राम मांझी ने कहा कि वह भारत सरकार में मंत्री हैं. दिल्ली चुनाव में क्या होने वाला है, वह सब कुछ समझ रहे हैं. केजरीवाल साहब लुभावने नारे दे रहे हैं. पहले उन्होंने जो वादे किए थे, उसकी पूर्ति नहीं कर सके. अब अरविंद केजरीवाल के लुभावने नारे वादे को जनता मजाक के रूप में ले रही है.
एनडीए एक है: उन्होंने कहा कि हम लोग केजरीवाल को दरकिनार करेंगे. एनडीए की सरकार पूर्व बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और केजरीवाल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं पर एनडीए एक है. ऐसे में हम पूरी बहुमत से जीतेंगे. मांंझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन जिसमें उन्होंने कहा था कि हमने अपने लिए शीश महल नहीं बनवाया. इस पर प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मोदी जी से पूरे भारत के लिए हैं.
“लालू यादव को बोरो प्लेयर की जरूरत. सीएम नीतीश की मानसिकता को मैं जानता हूं, वह एनडीए के साथ पहाड़ की तरह डटे हैं.”-जीतन राम मांझी, एमएसएमई मंत्री
फीट चौड़ी सड़क बनेगी: वहीं, महाबोधि और विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर को लेकर भी जीतन राम मांझी ने कहा कि दोनों कॉरिडोर को लेकर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और टेंडर हो रहा है. बिथो से बोधगया तक 25 फीट चौड़ी रोड होगी. यह भी कॉरिडोर में है. बोधगया और विष्णुपद कॉरिडोर से गया की सूरत बदल जाएगी और इसकी अपनी एक महत्वपूर्ण पहचान को और भी निखार के तौर पर सामने आएगा.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.