Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकने पहुंचे लालू यादव, बाबा बैद्यनाथ के किए दर्शन

BySumit ZaaDav

सितम्बर 11, 2023
GridArt 20230911 153731594

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बैद्यनाथ धाम में पूजा की. पूरे विधि-विधान के साथ उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

बता दें कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी सोमवार सुबह 7 बजे बाबा मंदिर पहुंचे. बेटी मीसा भारती भी उनके साथ थी. उनके पारिवारिक तीर्थ पुरोहित ने विधि-विधान से पूजा करायी।

वहीं लालू यादव ने बिहार-झारखंड की जनता सहित विश्व कल्याण की बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की. बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी बाबा बासुकीनाथ के लिए निकल गए. उनके साथ पूर्व मंत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *