जहानाबाद पहुंचे लालू यादव बोले- 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने का भरोसा जताया

GridArt 20240824 142244409GridArt 20240824 142244409

जहानाबाद में श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लालू यादव, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को स्व. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने जहानाबाद जिले के मीरा बीघा टेंपल सिटी पहुंचे।

लालू यादव के आगमन की सूचना मिलते ही जहानाबाद बॉर्डर पर राजद विधायक सुदय यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला टेहटा थाना क्षेत्र के मीरा बीघा टेंपल सिटी गांव पहुंचा।

श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को दी सांत्वना

मीरा बीघा पहुंचकर लालू यादव ने स्व. चंद्रिका प्रसाद यादव के तैल चित्र पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही, उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार को सांत्वना दी। गौरतलब है कि स्व. चंद्रिका प्रसाद यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के कॉलेज के साथी रहे थे। उनका राजनीतिक इतिहास भी काफी समृद्ध था। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और अपने जीवनकाल में समाज व जिले के विकास में अहम योगदान दिया।

बिहार में सरकार बनने का जताया भरोसा
इस दौरान जब उनसे सी-वोटर सर्वे को लेकर सवाल किया गया, तो लालू यादव ने भरोसा जताते हुए कहा कि 2025 में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने पर प्रतिक्रिया

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर लालू यादव ने संक्षेप में जवाब देते हुए कहा, “हां, आ रहे हैं।”

Related Post
Recent Posts
whatsapp