BiharPatna

बेटी मीसा के साथ लालू यादव ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना कर लिया छठ घाट का लिया जायजा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज मंगलवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखंड के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे. वह अपनी बेटी पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किये. लालू प्रसाद यादव का काफिला पहुंचते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. समर्थक लालू प्रसाद यादव को एक झलक देखने के लिए बेकरार दिखे.

ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे लालू यादव और मीसा भारती: मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने लालू प्रसाद यादव और निशा भारती को अंग वस्त्र माला पहनकर सम्मानित किया और प्रसाद भी दिया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर तालाब और मंदिर परिसर का भी जायजा लिया. हालांकि इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद नहीं थी. वैसे छठ पूजा को लेकर राबड़ी देवी भी साथ रहती थी, लेकिन इस बार साथ नहीं थी.

मंदिर घाट का किया निरीक्षण: वहीं निरीक्षण के बाद राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि पटना का काफी प्राचीन मंदिर है. ऐसे में आज से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इसलिए उलार गांव के ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे थे. पहले से कोई प्लान नहीं था लेकिन लालू प्रसाद यादव के साथ मंदिर पहुंची हूं. मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर बिहार वासियों के लिए कामना भी की. वहीं छठ की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया.

“धर्म से जुड़ा मामला है. इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन कोई भी सरकार हो छठ पूजा की तैयारी में कुछ ना कुछ कमी हो जाती है. फिलहाल अब तक छठ पूजा की तैयारी काफी अच्छी चल रही है. इस मंदिर में बिहार और आसपास के राज्यों से भी छठ पूजा करने लोग पहुंचते हैं. यह काफी प्राचीन मंदिर है.” -मीसा भारती, राजद सांसद, पाटलिपुत्र लोकसभा


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास