अजित पवार के ‘रिटायरमेंट’ वाले बयान पर लालू यादव बोले- राजनीति में कभी कोई रिटायर नहीं होता

GridArt 20230706 214529939

शरद पवार के लिए अजित पवार की ‘रिटायरमेंट’ वाली टिप्पणी पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्या वह (शरद पवार) सिर्फ कहने से रिटायर हो जाएंगे? क्या कोई बूढ़ा आदमी कभी रिटायर होता है? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता।” बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।

विपक्षी एकता से जुड़े सवाल पर लालू यादव ने कहा कि 17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्हें (भाजपा) जो कहना है कहने दो। उनका सफाया हो जाएगा। शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे (अजित पवार) का काम है।

लालू बोले- 2024 में विपक्षी एकता को कम से कम 300 सीटें

जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद चीफ से पूछा गया कि 2024 के चुनावों में गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा, “कम से कम 300 सीटें।” इसके अलावा जब विपक्ष की ओर से पीएम के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा गया, तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। ऐसा होना चाहिए।”

लालू बोले- विपक्षी दलों की बैठक में बेंगलुरु जाऊंगा

इससे पहले आज लालू प्रसाद ने कहा कि वह 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं ब्लड टेस्ट समेत अपनी नियमित चिकित्सा जांच के लिए दिल्ली जा रहा हूं। उसके बाद मैं पटना वापस आऊंगा और फिर विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाऊंगा।

बता दें कि ‘समान विचारधारा’ वाले विपक्षी दलों की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.