Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू यादव बोले- राहुल गांधी को करेंगे मजबूत, अब I.N.D.I.A. गठबंधन करेगी सीट शेयरिंग

BySumit ZaaDav

सितम्बर 2, 2023
GridArt 20230902 103836591

मुंबई में हुई गठबंधन की बैठक के बाद लालू यादव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कही. तो क्या राहुल गांधी I.N.D.I.A. के पीएम उम्मीदवार होंगे. जिस तरह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इशारों में अपना बयान दिया है, वह तो यही कहता है।

GridArt 20230902 103836591

लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे. हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे. कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।

लालू यादव ने कहा कि लालू यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने काला धन के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरा. लालू ने कहा कि पीएम मोदी बोले थे स्विस बैंक से काला धन लाएंगे. इसलिए हमने पूरे परिवार का खाता खुलवाया. 7 बेटी, 2 बेटा और अपने पति-पत्नी का. लेकिन रुपया कहां आया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *