मुंबई में हुई गठबंधन की बैठक के बाद लालू यादव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कही. तो क्या राहुल गांधी I.N.D.I.A. के पीएम उम्मीदवार होंगे. जिस तरह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इशारों में अपना बयान दिया है, वह तो यही कहता है।
लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे. हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे. कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।
लालू यादव ने कहा कि लालू यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने काला धन के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरा. लालू ने कहा कि पीएम मोदी बोले थे स्विस बैंक से काला धन लाएंगे. इसलिए हमने पूरे परिवार का खाता खुलवाया. 7 बेटी, 2 बेटा और अपने पति-पत्नी का. लेकिन रुपया कहां आया।