मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम की इस यात्रा को फिजुलखर्ची बता रहे हैं और जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी चीफ लालू प्रसाद (lalu prasad yadav) ने भी सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
कोईलवर के मानसिक अस्पताल में इलाज कराएं लालू यादव
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला से संवाद करने जा रहे हैं. लेकिन जिस तरह के शब्दों का प्रयोग लालू प्रसाद ने किया है, वह काफी चिंता का विषय है. पहले तो हमलोग समझते थे कि वे शारीरिक रूप से बीमार हैं. अब तो लग रहा है कि वे मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं. ऐसे में उन्हें कोईलवर के मानसिक अस्पताल में इलाज कराने की जरूरत है.
लालू यादव ने कहा था- नीतीश नैन सेंकने जा रहे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं लालू जी ? इस सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा है कि अच्छा है, यात्रा पर जा रहे हैं तो नैन सेंकने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के यह दावा करने पर कि 2025 में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इस पर लालू ने कहा कि पहले आंख सेंके न अपना, जा रहे हैं आंख सेंकने।